किशनगंज:सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का चुनाव संपन्न,मोहम्मद सादिक हुसैन बने अध्यक्ष

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


सदर प्रखंड में गुरुवार को किशनगंज प्रखंड के सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का मतगणना परिणाम भी देर शाम को घोषित हो गया।

जिसमें मोहम्मद सादिक हुसैन को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद बबलू अंसारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।वहीं कोषाध्यक्ष पद पर वाहिद आलम निर्वाचित हुए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के एक – एक पद और सदस्य के ग्यारह पदों के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनाव हुआ था।

चुनाव के बाद नतीजे घोषित किए गए।विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजयी जुलूस भी निकाला।साथ ही समर्थक इन्हें बधाई दे रहे थे।नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद सादिक हुसैन ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य करूंगा।सरकार की जी भी योजनाएं सब्जी किसानों के हित में होगी उन्हें हर संभव लागू करवाने और सब्जी किसानों को योजना का लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा उपाध्यक्ष मोहम्मद बबलू अंसारी ने कहा कि सब्जी उत्पाद किसानों के हित में जो कार्य होगा उसे किया जाएगा।वहीं जीत के बाद समर्थकों ने रंग गुलाल भी उड़ाए और विजयी प्रत्याशियों का माला पहना कर स्वागत किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई