केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सड़क मरम्मती की मांग तेज.

SHARE:

अररिया/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 27 सितंबर को होना है. कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा मैदान में बड़ी संख्या में तीन-चार प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. हवाई अड्डा मैदान में कार्यक्रम स्थल पर कार्यकताओं को आने-जाने के लिए पंचमुखी हनुमान मंदिर के तरफ से जो गेट है इसी से आना-जाना होगा.

लेकिन पंचमुखी हनुमान मंदिर से कोसी कालोनी तक सड़क की स्थिति काफी खराब है. फारबिसगंज का अति महत्वपूर्ण सड़क कोसी कालोनी से पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए कस्टम आफिस तक जाने वाली सड़क मार्ग का पिछले दिनों ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माण किया गया लेकिन कोसी कालोनी से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य छोड़ दिया गया.

विभागीय उदासीनता के कारण इस सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गिट्टी उखड़ गया है जिस कारण लोग को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ रही है. यह सड़क मार्ग शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ता है. इस सड़क मार्ग से कई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए रोज आना-जाना लगा रहा है.

कोसी कालोनी परिसर में फारबिसगंज डीएसपी का आवास है. बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में शिक्षक प्रशिक्षण लेने आते रहते हैं. इन सबके के बावजूद विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है.

दस से पंद्रह जिला के कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र के ली अकादमी हाई स्कूल रोड, ट्रेनिंग स्कूल रोड, बड़ा शिवालय रोड, कालेज चौक रोड में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है ।

इस पर भी अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.दुर्गा पूजा में बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से मां भगवती की पूजा-अर्चना करते देखने आमजन का आना-जाना इस सड़क मार्ग से होगा. संबंधित एजेंसियों को चाहिए समय रहते इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर दें. फारबिसगंज शहर में अररिया पूर्णिया से आने-जाने वाले लोगों द्वारा जाम से बचने के लिए इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर हाईवे पर जाने के लिए करते हैं.

सबसे ज्यादा पड़ गई