टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली एवं हाटगांव पंचायत में गुरुवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। धवेली पंचायत के वार्ड संख्या 09 में मुख्य सड़क से कमाती पूरब टोला मस्जिद तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए और विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी, पूर्व मुखिया मयानंद मंडल, वार्ड सदस्य साबिर आलम, मुश्ताक आलम, शिक्षक सरवर आलम, डॉ. तहज़ीब आलम, सहीम उद्दीन, हाफिज इम्तियाज, मुफ्ती इस्माइल, मुजाहिद रही, तहमीद आलम, तस्लीमुद्दीन, मरगूब आलम, फिरोज आलम, जाकिर आलम समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मौके पर लोगों ने विधायक से क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग रखी। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद विधायक अंजार नईनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का ढांचा कागज़ पर ज्यादा और ज़मीनी हकीकत में कम दिखता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के नाम पर नीतीश सरकार ने केवल दिखावे का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी जूझ रही है।
विधायक ने पूर्व विधायक तौसीफ आलम को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लंबे कार्यकाल में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दरकिनार कर दिया। “जनता ने उन्हें भरोसा देकर चुना था, लेकिन उन्होंने ज्यादातर समय पटना में बिताया और विधानसभा में कभी भी क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को मजबूती से नहीं उठाया। अंजार नईनी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में अब तक 600 से अधिक सड़कें और करीब 300 पुल-पुलिया का निर्माण कराया है।
उनका कहना था कि जनता के सहयोग और विश्वास से ही इतने व्यापक पैमाने पर विकास कार्य संभव हो पाया है। विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों में सड़क संपर्क को दुरुस्त करना है ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक लोगों की आसान पहुँच सुनिश्चित हो सके। स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रयासों को सराहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में क्षेत्र की अन्य अधूरी योजनाओं को भी पूरा कराया जाएगा।
लोगों का कहना था कि लंबे समय से उपेक्षित इलाकों में विकास की गति पकड़ना सकारात्मक संकेत है।अंत में विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ सड़क और पुल निर्माण तक सीमित नहीं है बल्कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी ठोस कदम उठाने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे पूरी ताक़त से काम करेंगे।






























