विधायक हाजी इजहार असफी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के सोनार टोला बीरपुर में विधायक हाजी इजहार असफी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कलानांद मांझी के घर से दुर्गा मंदिर होते हुए एमएमजीएसवाई सड़क तक‌ निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि‌ सड़क का निर्माण 10 लाख छह हजार की लागत से किया गया।

इस मौके पर हसीब आलम,परवेज आलम, नैय्यर आलम, शाहिद आलम, प्रदीप कुमार,पंचू प्रसाद साह, दिनेश प्रसाद साह, दिनेश कुमार, सुबोध साह,विजय साह, कालू लाल,जौखा लाल, बच्चू लाल, फारुख आलम,हेलाल अहमद,सनोवर आलम,जमील अख्तर, शाहनवाज हुसैन,लाल बाबू,समीर,अबू तलहा मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई