मरीजों को मिलेंगी नई सुविधाएं
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याणकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।
चिकित्सा प्रभारी अखलाकुल रहमान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में अब मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पहले इन जांचों और सुविधाओं के लिए लोगों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी।
रहमान ने आगे बताया कि सरकार द्वारा अब ये सभी सुविधाएं ठाकुरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदान की जा रही हैं, जिससे आम लोगों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की हर योजना का लाभ मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है।
जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी मरीजों को मिल रहा है। पहले इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।
जिसके कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और उन्हें निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।






























