संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज के अजमत कॉलेज सालकी टेंगरवाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है। कॉलेज के प्राचार्य मोठे इमाम अख्तर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 12 सितंबर की रात करीब 8 बजे की है। कॉलेज प्रांगण में कुछ लोगों की आहट सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। पकड़े गए चोर की पहचान कुर्बान अंसारी (20 वर्ष) के रूप में हुई। वह मोहम्मद शमीम अंसारी का पुत्र है और सालकी गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में कुर्बान ने अपने साथियों के नाम बताए। इनमें नजरूल इस्लाम उर्फ पक्का चुलिया का पुत्र आकाश अंसारी और इसराफिल अंसारी शामिल हैं। दोनों सालकी टेंगरमाड़ी के निवासी हैं। चोरों ने कॉलेज से चार पंखे चुराए थे, जो फरार हुए दोनों आरोपी अपने साथ ले गए।
ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी कुर्बान अंसारी को किशनगंज थाने में पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
