किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय एवं निष्ठा पूर्वक समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की गई । खासकर किशनगंज जिला के शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से अपने पार्टी के बारे में जानकारी देना एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के व्यक्तित्व, नेतृत्व, एवं कृतित्व के बारे में सभी लोगो को अवगत कराना शामिल है।
बैठक में युवा नेता रामकुमार राय, हर्ष कुमार, सूरज कुमार शाह, विनायक केसरी, देव कुमार, जितेश कुमार, राजेश पोद्दार, कुणाल कुमार, सुजीत कुमार, बसंत पोद्दार, सुमन झा, विशाल बोसाक्, विनय यादव, तमन्ना आलम, मुजीबुर रहमान, नितेश सिंह, आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।