बहादुरगंज प्रखण्ड के आमबाड़ी ग्राम में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जन शताब्दी वर्ष के निमित बहादुरगंज प्रखण्ड के आमबाड़ी ग्राम में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया । विश्व कल्याण की कामना के साथ यजमानों ने बारी बारी से यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की। देव् मंच से विद्वानों की टोली ने यज्ञ संपन्न करवाया ।

टोली नायक के कहा कि गायत्री महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य ध्यान, साधना और सामाजिक कल्याण है. यह यज्ञ मानसिक शुद्धि, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि प्रदान करता है.महायज्ञ में विभिन्न वैदिक संस्कार संपन्न हुए। इनमें नामकरण, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, दीक्षा संस्कार कराए गए । श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के विशेष अवसरों पर इन संस्कारों को पूरा किया ।

इस अवसर पर आयोजक समिति के अमल कुमार सिन्हा शम्भू कुमार सिन्हा रमेश कुमार सिन्हा प्रदीप कुमार सिंह देवेंद्र प्रसाद सिंह मनोज कुमार सिन्हा रमेश सिन्हा आशुतोष कुमार व देव् मंच टोली नायक गन्दर्भ सिंह मदन सिंह सदानंद सिंह बागेश्वर सिंह महान दास जगदीश सिंह एवं ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्ट मिक़्क़ी साहा नवीन मल्लाह कुष्पक राय जिला संयोजक सौरभ कुमार आमबाड़ी के भाई बहन मौजूद थे ।

Leave a comment

बहादुरगंज प्रखण्ड के आमबाड़ी ग्राम में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन