इरफान/पोठिया
अवैध बालू खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट और जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के संबंध में खान निरीक्षक के द्वारा पोठिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया है ।
आवेदन के अनुसार गुरुवार को पोठिया थानान्तर्गत धोबीडांगा घाट के समीप डॉक नदी से असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रैक्टर से बालू की अवैध चोरी करने की गुप्त सूचना के आधार पर सुनील कुमार, खान निरीक्षक, किशनगंज, राजस्व अधिकारी पोठिया एवं पोठिया थाना के गश्ती दल एवं अपने गृहरक्षक बल के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। पोठिया थानान्तर्गत डोंक नदी के धोबीडांगा घाट पर पहुंचने पर पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। गृहरक्षक बल एवं छापेमारी दल के आने की भनक लगते ही ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गयी एवं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के डाला में लदे बालू को हाईड्रॉलिक के माध्यम से गिरा दिया।
गृहरक्षक बल एवं छापेमारी दल के समीप पहुचते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर पास के मकई के खेत में भागने लगे, परन्तु गृहरक्षक बल एवं छापेमारी दल से घिर जाने के कारण ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मकई के खेत में छोड़कर ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगे, जिसका पीछा गृहरक्षक बल के द्वारा किया गया, परन्तु चालक भागने में सफल रहे। उक्त ट्रैक्टर के पास पहुँचने पर पाया गया कि उक्त ट्रैक्टर के डाला में बालू का अंश पाया गया एवं ट्रैक्टर का डाला खुला पाया गया।
आवेदन में आगे कहा गया है कि उक्त ट्रैक्टर को स्टार्ट कराने के क्रम में घटना स्थल पर लगभग 30 से 40 लोग जुट गए एवं ट्रैक्टर ले जाने में प्रतिरोध करने लगे। उनलोगों ने पास के मकई के खेत से मकई का पौधा काटकर ट्रैक्टर के डाला पर जबरन लोड करने लगे एवं कहने लगे कि ट्रैक्टर मकई का पौधा ले जान हेतु लाया गया। उनलोगों को समझाने पर वे लोग गृहरक्षक बल एवं छापेमारी दल के साथ उलझने लगे एवं ट्रैक्टर न ले जाने देने हेतु धमकी देने लगे।
इसी बीच इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष पोठिया को दी गई। सूचना मिलते ही थाना से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचें एवं स्थिति को नियंत्रण में लिए। इसी क्रम में उक्त स्थल पर इकटठा लोगों में सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने हेतु चार व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तारी की गई जिनकी पहचान मो० शहादत उम्र 24 वर्ष ,मो० जिलानी उम्र 22 वर्ष दोनों पे०-मो० दबीर आलम, मो० शहंशाह उम्र-25 वर्ष पे०-मो० कबीरूदीन 4 मो० दबीर आलम उम्र 45 वर्ष पे०-मो० जमालुदीन निवासी गुआबाडी थाना-पोठिया के रूप में हुई है ।वही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है ।
पुलिस ने खान निरीक्षक राहुल कुमार महतो के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 106/25 दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्तियों को जेल भेज दिया है ।




