किशनगंज:आपसी विवाद दो पक्ष आपस में भिड़े,मारपीट में मौलवी सहित दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दोनो पक्षों द्वारा थाने में दिया गया आवेदन,जांच में जुटी पुलिस

निशांत/बहादुरगंज /किशनगंज

आपसी विवाद में बुधवार की सुबह तकिया गावँ के समीप दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हो गयी। जहां इस घटना मे एक पक्ष के दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। वहीँ दूसरे पक्ष के लोगों को भी आंशिक चोट आयी है। जहां दोनों पक्ष के द्वारा बहादुरगंज थाना मे लिखित शिकायत देकर कांड दर्ज कराकर पुलिस पदाधिकारीयों के समक्ष न्याय कि फरियाद लगाई गयी है।


बताते चले कि बुधवार कि सुबह पूर्व के प्रेम प्रसंग मामले को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद विगत कई माह से चल रहा था। इसी क्रम मे बुधवार कि सुबह डूबाडांगी गावँ निवासी मौलवी तहफूज आलम अंसारी अपने घर से तकिया विद्यालय मे अपनी ड्यूटी हेतु जा रहे थे। जहां गावँ से महज कुछ दुरी पर पूर्व से ताक लगाए द्वितीय पक्ष के लोगों के द्वारा ड्यूटी पर जा रहे मौलवी तहफूज आलम को रोककर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

जिसे रोकने जाने के क्रम मे मौलवी तहफूज आलम के रिश्तेदार अब्दुर सकूर को भी मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया। वहीँ घटना घटित होते देख स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तुरंत दोनों घायलों को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर उनकी गंभीर स्थिति को देख उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।

घटना के पश्चात जख्मी मौलवी तहफूज आलम के भतीजे के द्वारा बहादुरगंज थाना मे 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया गया है। वहीँ द्वितीय पक्ष के लोगों के द्वारा भी बहादुरगंज थाना मे मामला दर्ज कराया गया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा कांड दर्ज कराया गया है। जहां पुलिस घटना की जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।

Leave a comment

किशनगंज:आपसी विवाद दो पक्ष आपस में भिड़े,मारपीट में मौलवी सहित दो घायल