किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला सशक्तिकरण वार्षिक महोत्सव के अवसर पर राज्य के विभिन्न डाइट के प्राचार्य, व्यख्याताओं एवं तकनीकी टीम के सदस्यों ने भाग लिया। विभिन्न डाइट के द्वारा दीक्षा एप पर कई कोर्स लॉन्च किए गएं हैं।
4 मार्च 2025 को SCERT बिहार द्वारा जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इसका आयोजन मंत्रा सोशल सर्विस के सहयोग से किया गया । जिसमें राज्य भर से 33 डाइट द्वारा शैक्षणिक अनुसमर्थन के तहत विकसित डिजिटल कोर्स और माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट्स की उपलब्धियां भी प्रदर्शित की गईं।
बताते चले कि डाइट किशनगंज द्वारा प्रिंट रिच पर एक कोर्स बनाया गया है। जिसमे कुमारी निधि ने तकनीकी टीम के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इतना ही नही उन्होंने कोर्स के लिए कंटेंट भी तैयार किये। इन उपलब्धियों के लिए संयुक्त निदेशक डॉक्टर रश्मि प्रभा द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर कुमारी निधि को सम्मानित किया गया। निधि की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। और डाइट किशनगंज की प्राचार्या गुफराना जी के द्वारा उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दी गईं है।