BiharCrime: छातापुर में एक ही रात 2 घरों में हुई चोरी, साढ़े चार लाख की संपत्ति उड़ाए चोर, पड़ताल में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत स्थित मझोल गांव के वार्ड 9 निवासी उप मुखिया राधा देवी के घर अज्ञात चोरों के द्वारा मंगलवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। राधा देवी वर्तमान में ग्वालपाड़ा पंचायत की उपमुखिया है। जनप्रतिनिधि के घर हुई चोरी से इलाके में भय व्याप्त है। पीड़ित उपमुखिया पति नरेश कुमार पासवान ने बुधवार को चार बजे बताया कि चोरों द्वारा मंगलवार की देर रात को घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में रखे 2 बक्से की चोरी कर लिया गया।

चोरों द्वारा घर में समीप ही मक्के के खेत में बक्से से नकद करीब 40 हजार रुपए, करीब 3 तौला सोना, 30 तौला चांदी के जेवर सहित महंगे वस्त्र निकालकर बक्से को खेत में ही छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया की चोरी गए जेवरात उनके दोनो पुत्र वधु की थी। उपमुखिया के पति नरेश पासवान ने बताया कि घटना की सूचना के बाद राजेश्वरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल किया।

उन्होंने बताया की चोरों ने चोरी की घटना को बड़े ही बारीकी ढंग से अंजाम दिया। क्योंकि जिस घर में चोरी हुई है उसके बगल के कमरे में उनके परिजन सोए हुए थे। उन्हें चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी। जबकि वे लोग अपने मुख्य दरवाजे को लॉक करके घर से महज कुछ दूरी स्थित अपने बोचहा चौक स्थित कपड़े की दुकान पर सोने चले गए थे। इधर जब उनकी पत्नी सुबह 6 बजे जब दुकान से घर आई तब उन्हें घर में हुई चोरी की घटना का पता चला।

इधर, ग्वालपाड़ा पंचायत के ही वार्ड 7 निवासी अजय मंडल के भाई ओम प्रकाश मंडल के
घर भी चोरों ने घर का कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने श्री मंडल के घर से नगदी 15 हजार और जेवरात, वस्त्र समेत लगभग 50 हजार की संपत्ति चुरा ले गया। इस बाबत राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। केस दर्ज कर अनुसंधान कार्य में जुटते हुए। जल्द चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा।

Leave a comment

BiharCrime: छातापुर में एक ही रात 2 घरों में हुई चोरी, साढ़े चार लाख की संपत्ति उड़ाए चोर, पड़ताल में जुटी पुलिस