श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम।

प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के अंधासूर दोघरिया में कलश यात्रा के साथ श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पुलिस अभिरक्षा में निकाली गई कलश यात्रा में पांच हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने कलश लेकर वर्मा कॉलोनी,शीतलनगर चौक होते हुए करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय कर चरघरिया पुल के किनारे कनकई नदी में कलश भरकर पुनःचरघरिया दुर्गा मंदिर एवं सुरंग ग्राम के रास्ते यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश स्थापित कर प्रसाद प्राप्त किया।

इस दौरान चरघरिया दुर्गा मंदिर समिति की ओर से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सदल बल के साथ मौजूद रहे।

साथ मे यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरि लाल मंडल,बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान राजा,पैक्स अध्यक्ष इकबाल आदिल यज्ञ समिति के सचिव गणेश लाल दास,लाल बहादुर सिंह, भरत सिंह,उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष देवी लाल मंडल,उप कोषाध्यक्ष नवल किशोर सिंह,कुंज संचालक भगवान दास,बृज मोहन मंडल,सलाहकार सह कार्यालय प्रभारी महात्मा बुद्धदेव मंडल,सेवानिवृत शिक्षक राम प्रसाद यादव,मनोज कुमार सिंह , पप्पू यादव समेत कई लोग कलश यात्रा में शामिल रहे।

इस संदर्भ में हरी लाल मंडल ने बताया कि यज्ञ संचालन व पूजन वृंदावन धाम के प्रखर विद्वान आचार्य शिवानंद तिवारी एवं सहयोगी शास्त्री वासुकीनाथ तिवारी और योग्य शुक्ला के द्वारा विधिपूर्वक किया जा रहा है।

Leave a comment

श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह