किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मालूम हो कि उत्पाद विभाग ने एक कार से 288 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचन के आधार पर कारवाई करते हुए 288 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बंगाल से अररिया बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाने वाली है ।
जिसके बाद बहादुरगंज रोड में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सघन वाहन जांच चलाया जा रहा इसी दौरान धनपुरा ओपी अंतर्गत पंचायत भवन के निकट एक कार को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें से कुल 288 लीटर शराब बरामद किया गया।वही गिरफ्तार तस्कर की पहचान अजय राय निवासी कुरहेला , ग्वाल पोखर के रूप में हुई है ।
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।इस कारवाई में सब इंस्पेक्टर अमृत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे ।