जनता तय करेगी कि वो किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव :सरफराज आलम
रिपोर्ट /अरुण कुमार
राजद नेता सह पूर्व मंत्री सरफराज आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है ।पत्रकार वार्ता कर उन्होंने जहां राजद पर हमला बोला वही सीएम नीतीश की तारीफ में जमकर कसीदे उन्होंने पढ़े हैं ।सरफराज आलम ने कहा कि जो काम करता है उसकी तारीफ होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि सीमांचल में नीतीश कुमार आ रहे है उनका स्वागत है और मुख्यमंत्री स्वागत योग्य भी है।
उन्होंने कहा कि जो काम करता है उसकी प्रशंसा होनी चाहिए ।श्री आलम ने कहा कि प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार आ रहे है और जो अधूरे काम है उसे अगर पूरा कर दिया जाता है तो उससे उनका कद और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कारवाई होनी चाहिए ।
वही सरफराज आलम ने चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बीते 8 सालों से वो रोड पर है और जनता जैसा चाहेगी वो उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। बताते चले कि सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के बड़े बेटे है और बीते विधान सभा चुनाव में वो राजद की टिकट से जोकि हाट विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे जहां से AIMIM उम्मीदवार शाहनवाज आलम के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था ।
वही बाद में शाहनवाज आलम AIMIM का दामन छोड़ कर राजद का दामन थाम लिया था।अब फिर से विधान सभा चुनाव करीब है उसके बाद सरफराज आलम जहां राजद पर हमलावर है वहीं सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे है ।राजद पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते है कि सीमांचल उनकी बपौती है लेकिन सीमांचल को आज तक सिर्फ ठगने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेरे बाप भी संडास साफ करने वाला नहीं था और वो भी संडास साफ करने वाले नहीं है ।उन्होंने इशारे ही इशारे में अपने छोटे भाई विधायक शाहनवाज आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि काठ की हाड़ी दुबारा नहीं चढ़ती आखिर सीमांचल को क्या दिया है बताना चाहिए ।उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है और जनता का जो फैसला होगा उसे वो स्वीकार करेंगे।