बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर दारुल उलूम चौक के समीप बेड मिसाली लदी एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग कि टीम द्वारा जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है।
जहाँ इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि जब्त डंपर के कागजात एवं वजन पर्ची को जिला परिवहन कार्यालय एवं जिला खनन कार्यालय भेजा गया है।ताकि सरकारी नियमानुसार उक्त वाहन से जुर्माना वसूला जा सके।
Post Views: 20