बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार टोली चौक के समीप साईकिल सवार युवक को रोककर मोबाइल छीनताई करने के आरोप मे दो आरोपी को ग्रामीणों नें पकड़ कर बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया है। जहाँ गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 05/25 को दर्ज कर पुलिस के द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कांड के संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि जगत लाल हरिजन पिता स्व अनंत लाल हरिजन चरघरिया निवासी दिनांक 03/01/25 कि संध्या काल मे जनता चौक से घरेलू सामान खरीददारी कर अपने घर चरघड़िया अपनी साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों नें कुम्हार टोली चौक के समीप पीड़ित को रोककर उसके जेब मे रखे मोबाइल को छीनकर मौक़े से भाग निकले।
जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों आरोपी को मोटरसाइकिल सहित पकड़कर बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वहीँ गिरफ्तार दोनों आरोपी कि पहचान लड्डू आलम उम्र 21वर्ष पिता स्व खलीलुर रहमान एवं रहाब बाबू उम्र 19 वर्ष पिता दिलकश आलम दोनों दहीभात दिघलबैंक निवासी के रुप मे हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।