संवाददाता/ किशनगंज
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति 2025 के भव्य आयोजन करने के संबंध में की गई तैयारी हेतु समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।
बैठक में एजेंडावार सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में आयोजन हेतु मंच का निर्माण एवं वायरेकेटिंग का कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा किया किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम स्थलों पर आम दर्शकों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण एवं स्थल पर दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण आदि का कार्य अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा करने का निदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्टॉल प्रदर्शनी एवं झांकी का आयोजन किया जाना है इसमें समस्त कार्यों का संपादन सभी विभागों के स्टॉल का निर्माण एवं प्रदर्शनी तथा झांकी का कार्यक्रम किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्टाल प्रदर्शनी कुल 23 अलग-अलग विभागों के द्वारा लगाया जाएगा।

स्थानीय कलाकारों का चयन एवं विद्यालयों के कलाकारों का चयन जिला में गठित कमेटी के द्वारा चयन किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर स्टेडियम एवं मुख्य सड़क पर लाइटिंग एवं विद्युत की व्यवस्था विद्युत विभाग एवं नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, किशनगंज को जिला स्थापना दिवस के पूर्व सभी महत्वपूर्ण स्थलों सहित संपूर्ण शहर की साफ सफाई के साथ-साथ नाला की साफ-सफाई सुनिश्चित कराया जाने एवं जिला स्थापना दिवस के पूर्व अशफाक उल्ला खान स्टेडियम, के चारों तरफ एवं उत्सव स्थल का साफ-सफाई मिट्टी का लेबलिंग एवं नागरिक सुविधा आदि का कार्य नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पीएचईडी के द्वारा किए जाने का निदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक परिवहन की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार ससमय छोटी-बड़ी वाहन की व्यवस्था आदि का कार्य जिला परिवहन पदाधिकारी के माध्यम से कराए जाने का निदेश दिया गया।
स्टेडियम की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क एवं हवाई अड्डा आने-जाने वाली सड़कों की मरम्मती संबंधी कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा कराने का निदेश दिया गया।इस महोत्सव के शुभ अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा हेतु सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस, चिकित्सकीय दल एवं आवश्यक औषधियों/उपकरणों के साथ शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में ससमय प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अग्निशामक पदाधिकारी के द्वारा अपने अग्निशमन दस्ता के साथ मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में ससमय उपलब्ध रहने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा के बारे में भी गहन समीक्षा की गई।
बैठक में स्पर्श गुप्ता उप विकास आयुक्त, संदीप कुमार ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, मो जफर आलम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी -सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।






























