किशनगंज/पौआखाली/रणविजय
अभूतपूर्व प्रशासनिक चाक चौबंद के बीच ठाकुरगंज प्रखंड में सुबह आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली के मुताबिक प्रखंड के 15 पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में 79 बूथों पर कुल 50887 मतदाताओं में 28772 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान का प्रतिशत 57 प्रतिशत रहा.
सबसे अधिक मत प्रतिशत कनकपुर पैक्स का रहा है और सबसे कम मत प्रतिशत कुकुरबाघी पैक्स का रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कनकपुर में 66% पटेसरी 63% पथरिया 50% बंदरझूला 55% बरचौंदी 58% भातगांव 61% भोगडाबर 53% मालिनगांव 61% कुकुरबाघी 45% खारूदाह 58% चुरली 61% जीरनगच्छ 52% डुमरिया 46% तातपौआ 56% और दुधौटी का 55% मतदान रहा.
वहीं मतदान के दौरान सभी बूथों पर दंडाधिकारी के अलावे पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती रही. वहीं शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम लतीफुर्रहमान अंसारी और एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने प्रखंड के कादोगांव उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बूथों का जायजा लेने के क्रम में मतदाता के निर्वाचन पहचान पत्र की जांच भी की. शांतिपूर्ण मतदान के सुचारु रूप से संचालन के लिए उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
उधर डुमरिया बंदरझूला और तातपौआ, बरचौंदी, खारुदाह पंचायत सहित पूरे प्रखंड में भी शांतिपूर्ण मतदान की खबर है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली मतदान की मॉनिटरिंग कर रहे थें तो वहीं पौआखाली सुखानी जियापोखर के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र, धरमपाल कुमार, विकास कुमार अपने अपने थानाक्षेत्र के सभी बूथों पर कड़ी निगरानी और गश्त बनाए हुए थें. मतदान के क्रम में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है.