ट्रक चालकों एवं वाहन मालिकों ने की बैठक ,बहादुरगंज में बैठक कर सरकार की नीतियों का जताया विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

बहादुरगंज में ट्रक ऑनर एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने एक बैठक कर बिहार सरकार की नीति को लेकर विरोध जताया है । वाहन मालिकों का कहना है कि जब ओवरलोड बालू ट्रक पर लेकर जाते हैं तो 10 लख रुपए तक का चालान किया जाता है और वही जो अंडरलोड ट्रक चलती है तो उसके लिए भी सरकार को कोई नियम लागू करनी चाहिए।

लोगो ने कहा कि जब यह नियम लागू होता है तो सभी चालकों पर लागू होना चाहिए ना कि किसी एक के ऊपर लागू हो ।किसी को छूट मिलती है तो किसी को सजा मिलती है जो सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है। मालिकों ने कहा कि सरकार रेवेन्यू वसूल करने के लिए हम लोगों पर ज़बरदस्ती इस नियम को थोप रही है ।वहीं उन्होंने कहा कि अगर यही बालू ग्रामीण इलाके में जब हम बेचेंगे तो इसका क्या असर पड़ सकता है आम जनता पर ?वही वाहन मालिकों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को भी आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

ट्रक चालकों एवं वाहन मालिकों ने की बैठक ,बहादुरगंज में बैठक कर सरकार की नीतियों का जताया विरोध