किशनगंज /प्रतिनिधि
युवती की मौत से नाराज परिजनों एवं स्थानीय लोगो के द्वारा शहर के सिंघिया चौक के समीप किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया जिससे यातायात घंटों बाधित रही ।दरअसल गुरुवार को एक पंद्रह वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर लिया था।
जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था ।लेकिन शुक्रवार को परिजन और ग्रामीण सड़क पर शव रख कर कारवाई की मांग करने लगे। परिजनों के मुताबिक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे लेकर पंचायत भी हुआ था लेकिन कोई फैसला नहीं होने के कारण युवती ने आत्महत्या कर लिया ।पूर्व मुखिया ने कहा कि लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग थे इसी कारण पंचायत ने शादी करवाने से इनकार कर दिया था।
लोगो ने कहा कि उनकी मांग है कि जो भी दोषी है उनके खिलाफ कारवाई किया जाए । सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष राकेश कुमार,अंचलाधिकारी राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और कारवाई का भरोसा देकर सड़क जाम खुलवाया गया ।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि परिजनों से आवेदन लिया गया है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी ।इस मौके पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, शंकर कुमार,अजितेश कुमार,नीतीश कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शफी अहमद,पूर्व मुखिया जुबेर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।