Search
Close this search box.

किशनगंज:पुलिस लाइन में हुई झड़प मामले में दोनो पक्षों में हुआ सुलह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पुलिस लाइन में हुई झड़प मामले में बुधवार को दोनो पक्षों में सुलह हो गया है ।मालूम हो की बीते दिनों पुलिस लाइन के सिपाही देवानंद शाह एवं स्थानीय निवासी मधु देवी एवं उनके परिवारों के बीच झड़प हुई थी।जिसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय टाउन थाना किशनगंज में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

वही बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार के द्वारा जांच के क्रम में दोनों पक्षों ने सुलह समझौता की बात को रखा । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन करते हुए मामले में सुलह करवाया है । इस दौरान दोनों पक्षों ने कहा की आपसी मनमुटाव के कारण यह घटना घटित हुई है। इस समझौता में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष धनंजय यादव ने भी प्रयास किया।वही दोनो पक्षों ने मिल जुल कर रहने का वायदा एसडीपीओ से किया है।

किशनगंज:पुलिस लाइन में हुई झड़प मामले में दोनो पक्षों में हुआ सुलह

× How can I help you?