Search
Close this search box.

किशनगंज स्टेशन पर रेल प्रशासन ने यात्रियों को करवाया भोजन उपलब्ध ,यात्रियों ने सुनाई आपबीती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मालगाड़ी के टक्कर मारने से कंचनजंघा की तीन बोगी हुई क्षतिग्रस्त

किशनगंज /अनिर्बान दास

बंगाल के रंगा पानी में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद शाम को कंचन जंघा एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर किशनगंज के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची । जहां रेल प्रशासन के द्वारा सभी यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध करवाया गया। गौरतलब हो की सोमवार सुबह हुए ट्रेन हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 60 यात्री घायल है जिनका नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज सिलीगुड़ी में इलाज चल रहा है ।

ट्रेन हादसे में तीन बोगी क्षतिग्रस्त हुई थी ।वही शेष बोगी सुरक्षित रहने के कारण ट्रेन यात्रियों को लेकर सियालदाह के लिए रवाना हुई ।जिसके बाद किशनगंज स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची जीआरपी,आरपीएफ के जवानों के साथ साथ मारवाड़ी समाज , किशनगंज ब्लड डोनर्स ,रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य,भाजपा कार्यकर्ताओ ने यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया ।यात्रियों ने आपबीती सुनाते हुए कहा की दुर्घटना काफी भीषण थी और ईश्वर का आभार जताते है की वो सकुशल घर पहुंचने वाले है ।

यात्रियों ने कहा की मालगाड़ी के लोको पायलट की गलती के कारण यह दुर्घटना हुई है । एक यात्री ने कहा की टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हों गया ।महिला यात्री ने बताया की ऐसा महसूस हुआ की जैसे बम विस्फोट हुआ हो ,सामान संभाले या खुद को समझ नही आ रहा था हम सभी खुश किस्मत है की हमारी जान बच गई।


इस मौके पर स्टेशन मास्टर दीपक कुमार,मनीष जालान,भावेश जालान,अरविंद मंडल,जय किशन प्रसाद ,मनोज जालान प्रदीप मुंद्रा,संतोष सोमानी, सीटीआई राजेश कुमार ,गोपाल झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

किशनगंज स्टेशन पर रेल प्रशासन ने यात्रियों को करवाया भोजन उपलब्ध ,यात्रियों ने सुनाई आपबीती

× How can I help you?