सड़क पर गड्ढा बताओ इनाम पाओ योजना जल्द
आकाश झा/किशनगंज
बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे बनाया जायेगा। जिससे पांच घंटे में बिहार के किसी कोने से पटना पहुँच सकेंगे। जो हाइवे पहले से है और इसे चुस्त और दुरुस्त बनाया जायेगा और जो रोड जिले में है उसे चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव ला रहे हैं। बिहार में सड़को का जाल बिछेगा और ऐतिहासिक कदम होगा। उद्योग व पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल शनिवार को धर्मगंज रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुख़ातिब थे।
मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि बिहर में सड़को का गड्ढा होने की शिकायत मिल रही है। जनवरी महीने में रोड मेंटेनन्स की नई पॉलिसी आ रही है, जो 15 फरवरी के बाद लागु होगा। इसके बाद कही पर रोड में यदि हल्का सा गड्ढा होगा इसे रोड एम्बुलेंस 72 घंटे में ठीक करेगी। सभी चौक चौराहो पर रोड एम्बुलेंस का नंबर डिस्प्ले होगा, जैसे ही इस नंबर पर फोन जायेगा एक भी गड्ढा 72 घंटे के बाद नहीं मिलेगा। डॉ जायसवाल ने एक नई पॉलिसी लाने की बात कही और कहा की देश में यह पहली पॉलिसी होगी, गड्ढा बताओ पांच हजार रुपया पाओ।
इससे ठेकेदार के मन में डर रहेगा, और विभाग के इंजिनियर सतर्क रहेंगे कि एक भी गड्डा रहेगा तो बड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि हाल ही में शिवहर के एक्सक्यूटिव इंजिनियर को सस्पेंड किया है, दो और एक्सक्यूटिव इंजिनियर को सस्पेंड किया। जब भूमि राजस्व मंत्री था तब 136 पदाधिकारी पर कार्रवाई किया। मैं जिस विभाग में रहता हूं प्रयास रहता है कि पारदर्शिता के साथ जिम्मेवारी निभाएं। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में भी पारदर्शिता लाने की बात कही ।
डॉ जायसवाल ने संवेदक निविदा मूल्य से 35 से 40% कम में टेंडर डालते है इसपर भी हम लोग नियम बनाने जा रहे है और 10% से कम निविदा मूल्य पर कोई भी संवेदक टेंडर नहीं डाल सकेंगे।उन्होंने कहा कि इस कदम से भ्रष्टाचार में कमी आएगी साथ ही सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होगा ।
प्रेसवार्ता के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जय किशन प्रसाद, शिव नारायण यादव, मो कलीमुद्दीन, जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, राजेश गुप्ता, ज्योति कुमार सोनू, पंकज साहा मानु, हरि अग्रवाल, शंकर गुप्ता, कौशल झा, हरि किशोर साह , संजय पासवान, अमित त्रिपाठी, मदन राय, विशाल डे, मो नूर सहित अन्य आदि भाजपा मौजूद थे।



























