किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किशनगंज में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत गाँधी घाट मे जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू* की अध्यक्षता एक दिवसीय सामूहिक उपवास सह प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित उपवास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर विधायक कमरूल हुदा ने कहा कि राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत उपवास किया गया है और आगामी 25 फरवरी तक धरना प्रदर्शन,विधान सभा घेराव सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नए कानून में 40% राशि का भुगतान राज्य सरकार को करना है जो कही से संभव नहीं है।इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आजाद साहिल,नासिक नदीर, शंभू यादव,अरुण साहा,सजल साहा, इदू हुसैन,तस्लीम,सरफराज खान सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।



























