किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
प्रखंड सभागार शनिवार को हंगामे का गवाह बना। पंचायत समिति की बैठक में सीडीपीओ नागेंद्र कुमार की लगातार गैरहाजिरी ने जनप्रतिनिधियों का सब्र तोड़ दिया। बैठक शुरू होते ही सवाल उठे। जवाब नहीं मिला। इसके बाद आक्रोश फूट पड़ा।
उसके बाद जनप्रतिनिधि कुर्सी छोड़ सीधे आईसीडीएस कार्यालय की ओर बढ़े। किशनगंज विधायक कमरुल होदा के नेतृत्व में पूरा काफिला कार्यालय पहुंचा तथा गेट पर ताला जड़ दिया गया। परिसर में नारे गूंजने लगे। सभी जनप्रतिनिधियों नें सीडीपीओ के ताबदले कि मांग करने लगे।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। पिछली समीक्षा बैठक में भी सीडीपीओ अनुपस्थित रहे थे। उस समय शो कॉज नोटिस जारी किया गया था। नोटिस भी बेअसर साबित हुआ। विधायक पहले ही डीएम को आवेदन देकर सीडीपीओ पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
वही विधायक कमरुल होदा ने दो टूक कहा कि जनता के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सीडीपीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तत्काल स्थानांतरण की मांग की। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस जैसी अहम योजना को मजाक बना दिया गया है। लगातर सीडीपीओ की शिकायते मिल रही हैं। जो ना काबिले बर्दास्त हैं।
करीब आधे घंटे तक कार्यालय पर ताला लटका रहा। फिर प्रशासन की ओर से स्थानांतरण का आश्वासन मिला। इसके बाद ताला खोला गया। माहौल शांत हुआ।इस संबंध में सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने कि वे जिला में युटेलाइजेशन कार्य से गए थे। बैठक में नहीं आ पाने की जानकारी बीडीओ को पत्र के जरिए दी गई थी। उन्होंने विधायक के आरोपों को बेबुनियाद बताया।
बैठक के अंत में माहौल गंभीर हो गया। पोठिया उपप्रमुख स्वर्गीय दुलाल जीत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभी ने एक मिनट का मौन रखा।
बैठक में विधायक कमरुल होदा, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य जाकिर हुसैन, इदु हुसैन, बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज, भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ रॉकी, कस्बा कलियागंज मुखिया नईमुल हक, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य बाबुल आलम,
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि फज़ले हक, मनरेगा पीओ रजनीकांत सिंह, एमओं अभिनाश भारतीय, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, कल्याण पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



























