किशनगंज:आरोपित शिक्षक की स्कूल में वापसी पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


प्लस टू उच्च विद्यालय सोरोगोड़ा में आरोपित शिक्षक की दोबारा ज्वाइनिंग के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। रविवार को जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचा, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग स्कूल परिसर में जुट गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।


ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शिक्षक पर छात्रा के साथ गलत आचरण, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में पहले पीड़ित परिजन द्वारा थाना पोठिया में लिखित आवेदन दिया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत आदेश में विभागीय जांच के बाद शिक्षक पर वेतनवृद्धि रोकने और निलंबन अवधि में भत्ता नहीं देने की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद शिक्षक को निलंबन से मुक्त कर दिया गया।


ग्रामीणों का आरोप है कि जिस शिक्षक पर गंभीर आरोप साबित हुए, उसे दोबारा उसी विद्यालय में भेजना बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने स्कूल में नारेबाजी कर शिक्षक को हटाने की मांग की।


इस संबंध में पोठिया बीईओ कुमकुम मलिक ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पूरी स्थिति की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को लिखित रूप से भेजी जाएगी।


वहीं किशनगंज विधायक कमरुल होदा ने कहा कि ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र कार्रवाई कर शिक्षक विजय कुमार को किसी अन्य स्कूल में भेजा जाय यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई