पोठिया में किसान पंजीकरण अभियान तेज, पहले शिविर में 6000 किसानों का रजिस्ट्रेशन

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

प्रखंड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान तेजी से चल रहा है। रविवार को 22 पंचायतों में कुल 759 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ।6 जनवरी से 11 जनवरी तक चले पहले विशेष शिविर में करीब 6000 किसानों का पंजीकरण किया गया। यह जानकारी अंचल अधिकारी मोहित राज ने दी।


सीओ मोहित राज और बीडीओ मोहम्मद आसिफ, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने सभी शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रही प्रक्रिया की निगरानी की। कर्मियों को समय पर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।

सीओ मोहित राज ने बताया कि कुल लक्ष्य करीब 15000 किसानों का है। अब तक बड़ी संख्या में किसानों का नाम सूची में दर्ज हो चुका है। 18 से 21 जनवरी तक फिर से विशेष शिविर का आयोजन होगा।


फार्मर रजिस्ट्रेशन से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, बीज अनुदान, खाद अनुदान और कृषि यंत्र अनुदान जैसी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। रजिस्ट्रेशन होने पर लाभ की राशि सीधे बैंक खाते में आती है।


शिविरों में राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, सीएससी वीएलई और कार्यपालक सहायक सहित सभी पंचायत कर्मी मौजूद रहे। कर्मियों ने दस्तावेज जांच कर तुरंत ऑनलाइन एंट्री की।
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भूमि से जुड़े कागजात लेकर शिविर में पहुंचे। समय पर पंजीकरण कराने से आपकी योजनाओं की राशि समय पर खाते में आएगी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई