किशनगंज/प्रतिनिधि
अग्निसुरक्षा को लेकर शनिवार को नव नियुक्त प्रशिक्षु गृह रक्षकों को महेशबथना स्थित जिला आपात सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया।अनुमंडलीय अग्निशाम पदाधिकारियों मदन कुमार के नेतृत्व में नियुक्त प्रशिक्षु गृह रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान 100 से ज्यादा नव नियुक्त प्रशिक्षु गृह रक्षक मौजूद थे। नियुक्ति के दौरान प्रशिक्षु गृह रक्षकों को विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिससे पुलिसिंग के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान सके।इसी कड़ी में शनिवार को अग्नि सुरक्षा की बिंदु पर प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर इंद्रदेव कुमार,जगत कुमार,अग्निक सोनू कुमार,सोमनाथ कुमार,अमरदीप कुमार,मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि कभी भी कही पर आग लग जाए या किसी व्यक्ति को आग लग जाए तो आपात स्थिति में किस प्रकार से आग पर काबू पाना है।
अगर किसी व्यक्ति को अचानक आग लग जाए तो ऐसी स्थिति में तत्काल क्या प्रभावी कदम उठाना है। वहीं प्रशिक्षण पाकर सभी प्रशिक्षु गृह रक्षक लाभांवित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार झा, प्रवीण कुमार ,सुदामा भारती आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।



























