BiharCrime: अररिया में ATM मशीन से 18 लाख 85 हजार ले उड़े चोर,Cctv में घटना हुई कैद,जांच में जुटी पुलिस,देखे विडियो

SHARE:

एटीएम में 18 लाख,85 हजार रुपये चोरी मामले में इंजीनियर व पुलिस ने किया जांच

अररिया/अरुण कुमार

अररिया जिले में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात चोर के द्वारा ATM मशीन से 18 लाख 85 हजार रुपए की चोरी के वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।घटना गुरुवार की है।जहा नाथपुर में स्टेट बैंक के एटीएम में 18 लाख 85 हजार की चोरी की घटना घटित हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को पटना से
बैंक के इंजिनियर सिद्धार्थ कुमार और क्षेत्रीय इंजीनियर मनोज कुमार ने नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ एसबीआई बैंक के एटीएम पहुंच कर तकनीकी अनुसंधान किया है। जिसमें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का बारीकी से जांच पड़ताल किया गया । इसके पश्चात एस्क्यूटिव इंजीनियर सिद्धार्थ कुमार के द्वारा नरपतगंज थाना में रुपये चोरी की घटना का लिखित आवेदन देकर केस दर्ज करवाया।

इस संदर्भ में थाना में उपस्थित इंजीनियर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पूर्व से रखे रुपये के बाद 07 जनवरी को कैश वाहन के द्वारा 6:29 बजे एटीएम में तीन लाख रुपया और डाला गया था। उन्होंने कहा गुरुवार के रात्रि समय- 12:35 बजे चोरों के द्वारा एटीएम के शटर को तोड़कर अंदर रखें एटीएम मशीन को काटकर रुपया की चोरी कर लिया गया है।

फुटेज के अनुसार एक चोर के द्वारा पहले लगे सीसीटीवी कैमरा को स्प्रे मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद चोरों ने बड़ी आसानी से एटीएम मशीन तोड़कर 18 लाख 85 हजार रुपए चुरा ले गए है। थाना में लिखित आवेदन और वीडियो फुटेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


थाना अध्यक्ष नरपतगंज संजय कुमार ने बताया की इंजीनियर के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है मामला दर्ज कर लिया गया है। चोर की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होगा।इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई