टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशागाछी गांव के समीप पुलिस ने गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नियमित वाहन एवं पैदल गश्ती के क्रम में की गई, जिससे अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरोज कुमार, पिता– जय सिंह महतो, उम्र– 20 वर्ष, गांव– बेलाहाट, जिला– पूर्णिया तथा सुचित कुमार महतो, पिता– धनराज महतो, उम्र– लगभग 28 वर्ष, जिला– अररिया के रूप में की गई है। दोनों युवक नेपाल से अवैध रूप से शराब लाकर स्थानीय क्षेत्र में खपाने की फिराक में थे।
थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध शराब तस्करी की सूचना के मद्देनजर गश्ती को और सख्त किया गया है। इसी क्रम में शीशागाछी गांव के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को रोका और तलाशी के दौरान उनके पास से नेपाली शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
थाना अध्यक्ष ने आगे कहा कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि कहीं भी शराब तस्करी या अन्य अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी हैं।



























