पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पदभार संभाला…कहा संगठित गिरोह को तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगा।

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


एसपी संतोष कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पब्लिक फ्रेंडली आम लोगों के लिए पुलिस सरल हो।पूरी टीम आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले,ये प्रयास रहेगा।योगदान देने बाद एसपी संतोष कुमार रविवार को पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।एसपी श्री कुमार ने कहा कि किसी भी प्रवृत्ति के बदमाशों पर सख्ती से निपटा जाएगा।एसपी ने कहा कि महिलाओं,सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाएगी।

उन्होंने कहा कि यहां के सभी वर्ग के लोग सभी राजनीतिक व अन्य संगठनो के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की जाएगी।एसपी ने कहा कि यहां की स्थिति का आकलन किया जाएगा। बदमाशों पर कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। संगठित गिरोह को तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगा।

नशा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।एसपी ने कहा कि किशनगंज पुलिस को और भी सशक्त बनाया जाएगा।एसपी ने कहा कि अपराधी जो भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

कानूनी तरीके से ठोस कार्रवाई की जाएगी।अवैध तरीके से संपति अर्जित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।शिकायत गंभीरता के साथ सुनी जाएगी।एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अपवाह पर ध्यान न दे।गलत गतिविधियों की सूचना दे।इसके लिए एक व्हाट्सएप नबर जारी किया जाएगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई