बहादुरगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई बकरीद की नमाज, ईदगाह में दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले के सातों प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ त्यौहार

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

प्रखंड क्षेत्र में इर्द -उल – अजहा (बकरीद ) पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी इर्दगाहों में अकीदत के साथ लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकवाद पेश किया । पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी इर्दगाह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

वहीँ थानाध्यक्ष बहादुरगंज सह परीक्ष्यमान डीएसपी अभिनव परासर,अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, पूर्व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती एवं अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने विधि व्यवस्था की कमान संभाल कर शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व को सम्पन्न कराया. वहीँ प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में स्थानीय चौकीदारों को सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिनियुक्ति की गयी है.


बताते चले की मुस्लिम समुदाय हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक वर्ष के आखरी माह में जील हिज्जा की दसवीं तारीख को इर्द उल अजहा की नमाज अदा करने के पश्चात क़ुरबानी अदा की गयी. ये क़ुरबानी पैगंबर हजरत इब्राहिम अल्लेहिस्सलाम के यादों में दिया जाता है. जहां इर्दगाहों में नमाज अदागी के पश्चात मौलाना के द्वारा लोगों को अमन चैन व शांतिपूर्ण माहौल में रहकर जीवन यापन व्यतीत करने की अपील की.

बहादुरगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई बकरीद की नमाज, ईदगाह में दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

error: Content is protected !!