BiharCrime:किशनगंज में साइबर फ्रॉड गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन,तीन गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज में पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को साइबर फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन किया है।साइबर धोखधड़ी मामले में एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने तीन आरोपियों को गलगलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी दीपु मंडल गलगलिया, दिनेश पासवान, मौजीगच्छ व चंदन पासवान धापोडांगी, गलगलिया का निवासी है।

मिली जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी को साइबर थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ था,जिसमें यह सूचना दी गई थी की गलगलिया थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा लोगों के बैंक खाता विवरण, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर का दुरुपयोग कर साइबर फ्रॉड के माध्यम से अवैध रूप से धन मंगवाया जा रहा है।जिसके कारण कई खाताधारकों के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं।

शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रविशंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पहले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में यह पाया गया की आरोपियों द्वारा बैंक खाता संख्या, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर के माध्यम से साइबर फ्रॉड की राशि मंगाकर उसे विभिन्न मामलों में सीडीएम के माध्यम से भेजा जाता था।मामले में अपर लिंकज के संबंध में आगे की जांच एवं कार्रवाई जारी है। आरोपियों को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है। आगे कांड का अनुसंधान जारी है। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें।

आरोपियों के पास से बरामद सामान

आरोपियों के पास से 22 एटीएम कार्ड,
विभिन्न बैंकों के 11 पासबुक,7000 रुपए नगदी, 4 एंड्रॉयड फोन,5 पेन ड्राइव,2 आधार कार्ड, 2 पेन कार्ड,1 ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन का 1 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,1 वोटर कार्ड,40 केस डिपोजिट स्लिप,1 इलेक्ट्रॉनिक पेंटर, एडॉप्टर व कुछ अन्य कागजात बरामद किया गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई