जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने अलग अलग मांगो को लेकर सौंपा मांगपत्र

SHARE:

कोचाधामन /सरफराज आलम

जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र अलता में चिकित्सक और एंबुलेंस और प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में बड़ा अग्नि शमन वाहन की मांग शासन प्रशासन से किया है।

इसे लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने एक मांग पत्र जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम को सौंपा है। इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने कहा कि अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र अलता में चिकित्सक और एंबुलेंस नहीं है जिस कारण क्षेत्र के लोगों कों पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रखंड के 24 पंचायतों में कम से कम अग्नि शमन का एक बड़ा वाहन प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में होना चाहिए जो नहीं है। सरकार और शासन प्रशासन से मांग है कि इन मांगों की पूर्ति हो।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई