जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया का VC के माध्यम से किया गया समीक्षा

SHARE:

कल रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है

किशनगंज/प्रतिनिधि


जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा ज़िला अंतर्गत अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में चल रहे निबंधन कार्यों की समीक्षा किया गया। इस क्रम में कैम्प में किसानों का ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया तथा कैम्प में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं की संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी द्वारा किसानों के ई-केवाईसी कार्य को समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूर्ण करने, कैम्प में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु संबंधित सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विदित हो कि किसानों के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों हेतु ई-केवाईसी एवं किसान पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में किसानों का डिजिटल पहचान पत्र (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुचारु रूप से उपलब्ध कराना है।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों का ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य नियमित रूप से कराया जाए। साथ ही जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों को कैम्पों में हो रहे किसान पंजीकरण कार्य का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई