अररिया :हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में लगी आग

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है।घटना नरपतगंज के खैरबन्ना रेलवे गुमटी के नजदीक की है जहा रेलवे  के बिजली तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में आग लग गई।वही ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई ।ट्रैक्टर मालिक की पहचान विनोद यादव के रूप में हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा बिजली विभाग को जानकारी दी गई जिसके बाद लाइन काटा गया। प्रत्यक्षदर्शी राजद के प्रदेश सचिव मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव ने बताया कि उन्होंने अविलंब पावर ग्रिड फोन कर लाईन कटवाया और ग्रामीणों के मदद से तार में फंसे हुए ट्रैक्टर को निकलवाकर विभागीय लाईन मैन को सूचना दिया कि आकर तार को ठीक करें ताकि पुनः बिजली सप्लाई बहाल हो सके। उन्होंने कहा की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी ऐसी घटनाए हो चुकी है लेकिन विभाग कोई संज्ञान नही ले रहा है।उन्होंने कहा की अगर तार को सही नही करवाया जाता तो वे खुद विभागीय लापरवाही के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई