CrimeNews:बाजेश्वर गांव में डकैतों ने जमकर मचाया तांडव,गृहस्वामी को बंधक बना कर डकैती की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

पश्चिम बंगाल के चकलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजेश्वर गांव में डकैतों ने जमकर तांडव मचाया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक परितोष दास के घर रात्रि लगभग 02 बजे आधे दर्जन अज्ञात बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

 गृह स्वामी ने बताया कि लगभग 50 हजार नगद, 12 भरी सोना, 10 भरी चांदी सहित अन्य सामान डकैत ले गए ।मालूम हो की डकैती से पूर्व खिड़की पर लगे लोहे का ग्रील काटकर अपराधी घर के अंदर घुसे थे । घरवालों के विरोध करने पर रस्सी से हाथ पैर बांध कर नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया गया था।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चाकुलिया थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह के अंदर चाकुलिया थाना क्षेत्र में तीन और डकैती की घटनाएं हो चुकी है।गौरतलब हो की बहादुरगंज जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा की पीड़ित स्वीटी सिन्हा बड़ी बहन है ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है और जल्द ही मामले के उद्बेधन का दावा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई