किशनगंज/पौआखाली/रणविजय
पौआखाली नगर सहित आसपास के पंचायतों में धूमधाम से संपन्न हुआ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना। बसंत पंचमी के दिन नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बालक संघ के द्वारा इको फ्रेंडली तरीके से बेहद आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया था,जहां दूरदराज से श्रद्धालुगण पूजा पंडाल में पहुंचकर भव्य प्रतिमा का दर्शन किए।
वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट वीणा पाणि संघ, नानकार बस्ती में विद्या प्रदायिनी संघ सहित फूलबाड़ी, मिस्त्री पट्टी, नूरी चौक आदि स्थानों में पूजा पंडालों में देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
पूजा पंडालों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया था। इनसे पहले मां सरस्वती देवी की पूजा पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया गया। शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने मां सरस्वती की पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया। चहुंओर सरस्वती पूजा को लेकर भक्तिभाव का माहौल बना रहा। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते दिखें।