Search
Close this search box.

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में ड्रीम 11 धरमगंज और राजहंस क्लब रोल बाग टीम सेमीफाइनल में पहुंची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2023-24 का आज 20-20 ओवर का दो क्वार्टर फाइनल खेला गया पहले क्वार्टर फाइनल ड्रीम 11 धरमगंज बनाम भूमिका द फ्यूचर एकेडमी के बीच वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल राजहंस क्लब रोल बाग बनाम आरटीसीसी रुईधासा के बीच पहले मुकाबले में ड्रीम11 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाएं ।

जिसमें शुभम शर्मा ने 31 गेंद का सामना करते हुए का सात चौके एवं चार चक्के की मदद से 63 रन दुर्गेश तिवारी ने 25 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 23 रन अमित राय ने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 18 रन बनाएं वही भूमिका द फ्यूचर एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सेहबाज ने चार विकेट शरीफ कुरैशी ने दो विकेट मिलन बेद विक्रम और आजाद अंसारी ने एक-एक विकेट हासिल किया 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूमिका द फ्यूचर एकेडमी 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन ही बना सके।

जिसमें अनुराग सिंह ने 24 गेंद का सामना करते हुए कर 4 चौके एवं एक छक्के की मदद से 26 रन रोशन कमती ने 16 गेंद का सामना करते हुए चार चौके एक छक्के की मदद से 25 रन एवं शरीफ कुरैशी ने 22 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 23 रन बनाएं वही ड्रीम 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव कुमार ने 7 विकेट विकास अमित एवं शिवम ने एक-एक विकेट हासिल किया 7 विकेट लेने वाले अभिनव कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच अभिनव कुमार को भाजपा नेता कमलेश्वर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया वहीं दूसरा मैच राजहंस क्लब के कप्तान मुकेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाएं जिसमें रितिक चौधरी ने 65 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके एवं पांच छक्के की मदद से नाबाद 104 रन महेश पांडे ने 18 गेंद का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन फैजल खान ने आठ गेंद का सामना करते हुए दो छक्के की मदद से 18 रन बनाएं वही आरटीसीसी रूईधासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिजीत दास ओर कोस्तव दास और चिंटू प्रसाद ने दो दो विकेट एवं राजा मंडल और विवेक श्रेष्ठा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरटीसीसी 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन ही बना सके जिसमें कोस्तव दास ने 38 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन एवं विक्की कुमार ने 12 गेंद का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 21 रन बनाएं वहीं राजहंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश सिंह ने दो विकेट एवं विशाल नंदन आकाश रितिक और अभिजीत दास ने एक-एक विकेट हासिल किया।

शानदार नमाज शतक बनाने वाले रितिक चौधरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच रितिक चौधरी को इलेक्ट्रिक स्कूटीव विशाल चौधरी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे दीपक जायसवाल एवं दीपक कुमार स्कॉरर थे अयान शोएब संयोजक गणेश शाह थे ।

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में ड्रीम 11 धरमगंज और राजहंस क्लब रोल बाग टीम सेमीफाइनल में पहुंची

× How can I help you?