किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला करेंगे टेढ़ागाछ के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला शुक्रवार को टेढागाछ के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा करेंगे। सीओ अजय चौधरी ने बताया कि टेढ़ागाछ हाई स्कूल मैदान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से होना है।जिसमें किशनगंज जिला पदाधिकारी पहुंचेंगे।

इसको लेकर तैयारी कि जा रही है। बीडीओ गन्नौर पासवान ने बतया कि 12वीं बटालियन एसएसबी कैम्प फतेहपुर में सुरक्षा को लेकर स्थानीय सीमा सस्त्र बल एवं पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा करेंगे। इस दौरान प्रखंड विकास पादाधिकारी गन्नौर पासवान, अंचल अधिकारी अजय चौधरी ,फतेहपुर कैम्प के डिप्टी कमांडेंट मौजूद थे।

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला करेंगे टेढ़ागाछ के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा