किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराब के साथ गिरफ्तार दो लोगों के साथ साथ दोबारा शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। धूलाबाड़ी चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने डब्ल्यूबी 74एवी5262 नंबर की मारूती ओमनी वैन से विभिन्न ब्रांड की 1.65 लीटर शराब बरामद कर वाहन सवार खोड़ीबाड़ी निवासी चंदन ठाकुर पिता प्रदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि कैल्टैक्स चौक से 300 एम एल के 30बोतल देशी शराब के साथ अस्पताल रोड निवासी गौरव पासवान पिता द्वारिका पासवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही गलगलिया चेकपोस्ट से दोबारा शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार बंदरबाड़ी ठाकुरगंज निवासी राजीव कुमार सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह को भी जेल भेज दिया गया।
Post Views: 701