किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी,तुषार सिंगला की अध्यक्षता में सभी नगर निकाय अंतर्गत कार्यों पर समीक्षा बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। उक्त बैठक में किशनगंज समेत ठाकुरगंज,बहादुरगंज व पौवाखली शहरी क्षेत्र के साफ सफाई ,सौंदर्यीकरण और क्रियान्वित योजनाओं पर डीएम के द्वारा जानकारी ली गई।
बैठक में बुडको,लघु सिंचाई, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, विद्युत विभाग के अभियंता,सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय, अंचलाधिकारी ,अनुमंडलाधिकारी और जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, किशनगंज नगर परिषद से किशनगंज शहरी क्षेत्र में प्रवाहित रमजान नदी की सफाई और शहरी के सौंदर्यीकरण व अतिक्रमण मुक्त करने पर कार्ययोजना के बारे में पूछा गया।
शहरी क्षेत्र की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम सख्त दिखे।उन्होंने रमजान नदी क्षेत्र में पिलर के कार्य पर सूचना मांगी है। उक्त कार्य नगर परिषद के स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अन्य नगर निकाय में कचरा उठाव,पार्किंग ,सौंदर्यीकरण और क्रियान्वित योजनाओं को लेकर कई निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि अपने नगर निकाय में कार्यपालक पदाधिकारी ठोस कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करवाएं। स्वच्छ और सुंदर शहर अंतर्गत शहरी क्षेत्र में साफ सफाई, लाइट,पार्क,यातायात व्यवस्था,बस स्टैंड आदि की व्यवस्था पर कई निर्देश दिए गए। सफाई कार्य का गहन अनुश्रवण का निर्देश दिया गया ताकि सफाई का कार्य कागजों पर दिखने की बजाय धरातल पर भी दिखे।
बुडको के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित एक विद्युत शवदाह गृह, दो लकड़ी शव दाह गृह के निर्माण की अद्यतन स्थिति पर कार्य प्रक्रियाधीन की जानकारी दी गई। नदी किनारे खनन और घाट पर वृक्षारोपण पर विमर्श किए गए।
एकल प्लास्टिक उपयोग को रोकने हेतु लोगो में जागरूकता लाने हेतु कार्रवाई का निदेेश सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। शहरों में पार्क हस्तानांतरण की समीक्षा में सभी पार्क को वन विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया।विद्युत आपूर्ति व स्वीकृत योजनाओं में भू – अर्जन को लेकर डीएम ने कहा कि आपसी तालमेल से शहरी क्षेत्र के विकास का कार्य करें।