किशनगंज : रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में संस्कृति चौधरी ने प्रथम स्थान किया हासिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सानिया बेगम रही दूसरे स्थान पर ,जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी कुमार आशीष ने प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौसला

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने हेतु ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसमें पोठिया के दो छात्रा ने भी बाजी मारी है। जिसमें तैयबपुर निवासी शिक्षिका निधि चौधरी की पुत्री संस्कृति चौधरी (6) तारा चंद धनुका एकेडमी की छात्रा को प्रथम तथा सुहागी प्राथमिक विद्यालय की छात्रा सानिया बेगम (10) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

जिसे लेकर पोठिया प्रखंड वासियों में खुशी का लहर है। दर्जनो लोगों व जनप्रतिनिधि ने दोनों छात्राओं की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। जानकारी के अनुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के किशनगंज इकाई द्वारा कोरोना वॉरियर्स बच्चों को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से ऑनलाइन चित्रकला

प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। इसी कड़ी के शनिवार को विजेता प्रतिभागी बच्चों के बीच किशनगंज स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में आदित्य प्रकाश जिलापदधिकारी ने एसपी कुमार आशीष की उपस्तिथि में अन्य विजेताओं सहित संस्कृति चौधरी तथा सानिया बेगम को भी ट्राफी एवं प्राशस्त्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया है।

जिसे लेकर परिजनों तथा प्रखंड वासियों में ख़ुशी का लहर है। इधर विधान पार्षद सह एमजीएम के डाइरेक्टर डा0 दिलीप जयसवाल, सांसद जावेद आज़ाद,विधायक कमरुल होदा, जीप पार्षद तांजिमा खातुन,मुखिया सपना देवी,अबुल काशिम,बीडीओ शशि शौराभ मनी,सीओ निश्चल प्रेम आदि ने बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बढ़ाई दी है।

किशनगंज : रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में संस्कृति चौधरी ने प्रथम स्थान किया हासिल

error: Content is protected !!