पटना/डेस्क
जदयू नेता और मंत्री श्याम रजक को जदयू ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।मालूम हो कि आज पहले यह खबर आई थी कि श्याम रजक जदयू से इस्तीफा देने वाले है जिसकी घोषणा वो सोमवार को करने वाले थे ।उससे पूर्व ही जदयू से उन्हें निष्कासित कर दिया गया ।
जानकारी के मुताबिक पटना के फुलवारी शरीफ से विधायक रजक जदयू भाजपा के साथ की वजह से इस बात से डरे हुए थे कि आगामी चुनाव में उन्हें मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन नहीं मिलेगा । बता दे कि जिस विधान सभा क्षेत्र से वो विधायक है वहा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है ।जदयू द्वारा उन्हें राजद के संपर्क में रहने की वजह से पार्टी और मंत्री मंडल से निष्कासित किया गया है ।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने श्याम रजक को उनके पार्टी छोड़ने के पहले रविवार की शाम में ही निष्कासित कर दिया। ऐसी चर्चा है कि वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में घर वापसी करेंगे। वहीं पूर्णिया इलाके से आने वाले एक और मंत्री के भी जेडीयू से इस्तीफा देने की खबर आ रही है।