सुपौल से अमलेश व विद्या की रिपोर्ट।
- कटघरे में रहनुमा व अधिकारी
सुपौल : सुपौल-वीणा- परसरमा पथ पर वीणा गांव के पास पानी से बदबू आने के कारण लोगों को इस कोरोना काल में संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। फलस्वरूप लोगों में रोष गहराता जा रहा है। कई जगहों पर सड़क की स्थिति जर्जर है सो अलग।

ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमलोग साल-दर-साल से ‘ नरक भोग’ रहे हैं। कोई देखने वाला नहीं है। फिलवक्त, गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिम्मेदार निश्चिन्त हैं। पता नहीं आखिर कब सड़क पर रहनुमाओं व अधिकारियों की नजर जाएगी …!
Post Views: 208