किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न संस्थानों में पौधारोपण किया गया ।
जिला मुख्यालय एवं सभी प्रखंड थाना में गायत्री परिवार के परिजन एवं थाना प्रभारी व पुलिस परिवार के साथ पौधारोपण किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक़ मैगनू के आवास परिसर एवं एसडीपीओ गौतम कुमार के आवास में फलदार व छायादार पौधारोपण किया गया ।
पर्यावरण दिवस पर एपी डॉ इनामुल हक़ मैगनू ने कहा कि आज हमारा पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है यदि हम अभी भी नहीं समझे तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है हमें हर दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाना चाहिए और जितना हो सके पेड़ और पौधे को लगाना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक सुरक्षित पर्यावरण दे सकें । प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी।

हम कई तरह की बीमारी से बच सकते हैं। कई तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से बढ़ रही हैं। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने गायत्री परिवार के द्वारा समाज में चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यो की प्रशंसा किया कहा कि मानवीय जीवन की रक्षा के लिये सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न हैं। शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल की जरूरत है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज पेड़ों की कटाई होने से हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं।
कहा कि पौधरोपण जीवन का अभिन्न अंग है। युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
प्रशिक्षु डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है।
पर्यावरण दिवस पर आवंला आम जामुन कटहल अमरूद कनक चम्पा नीम जकरन्दा सागवान गुल मोहर अर्जुन 50 फलदार व छायादार वृक्ष लगाया गया ।
इस अवसर पर ट्रस्टी सुदामा राय ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा महिला थाना अनुष्का जिला संयोजक सौरभ कुमार कृष्णानंद चौधरी ब्रजेश चन्द्र रोशन सोहन लाल मंडल पंचानंद सिंह पूरन लाल माझी मनोज कुमार सिन्हा हर गोपाल गौरीशंकर त्रिमूर्ति आशुतोष अजय सिंह मदन लाल सभी गायत्री परिवार मौजूद रहे ।
