किशनगंज : शिव मंदिर में आदर्श विवाह सम्पन्न, वर वधु को ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ ग्राम पंचायत स्थित शिव मंदिर सुहिया हाट परिसर में रविवार को संध्या 7:30 बजे एक युगल जोड़ी का आदर्श विवाह आपसी सहमति से पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वर -बधू पक्ष के लोग एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंच कर दोनों को आशीर्वाद दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवीगंज (नेपाल) निवासी 25 वर्षीय मुन्ना यादव पिता स्व० जागेश्वर यादव एवं चिल्हनियॉ पंचायत के देवरी गांव निवासी 22 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी पिता स्वर्गीय सदानंद यादव का मुन्ना यादव के साथ चार माह से विवाह के लिए संबंध चल रहा था।

रविवार को दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि शादी में कोई लेनदेन नहीं होगा और किसी प्रकार का आडंबर भी नहीं होगा।इसी दौरान वर बधू एवं दोनों पक्षों के रिश्तेदारों एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच खुशी खुशी शादी करा दी गयी।इस मौके पर शिव मंदिर सुहिया हाट परिसर में बधू पक्ष के परिजन व वर पक्ष एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पंडित स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया।

किशनगंज : शिव मंदिर में आदर्श विवाह सम्पन्न, वर वधु को ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद