किशनगंज /सागर चन्द्रा
पति का इलाज कराने किशनगंज आई पत्नी के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। पत्नी की तलाश में दर दर ठोकर खाने के बाद पति ने टाउन थाना पुलिस के समक्ष सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। बंगाल के धुपगुडी निवासी सुब्रता सरकार ने अपनी पत्नी के लापता होने को लेकर टाउन थाना में आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन के अनुसार काजल कुमारी सरकार अपने पति सुब्रता सरकार के इलाज के लिए गत एक फरवरी को एमजीएम मेडिकल कॉलेज आयी थी। लेकिन गत शनिवार को चाय दुकान में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया था। घटना के बाद दोनों आश्रम में आ कर सो गए थे। लेकिन जब सुब्रतो की नींद खुली तो उसकी पत्नी गायब थी। घटना के बाद उसने हरसंभव ठिकानों पर पत्नी की तलाश की। लेकिन ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहने पर अंततः वह पुलिस के समक्ष जा पहुंचा।


नोट:फोटो साभार इंटरनेट
Author: News Lemonchoose
Post Views: 197






























