विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में परिजनों ने करवाया ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

SHARE:

एक साल पहले ही हुआ था निकाह

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रूईधासा स्थित ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति मनिरूल सहित ससुराल वालों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। मृतका के महीनगांव निवासी भाई शमशुल हक के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका तंजीरा खातून का निकाह एक वर्ष पूर्व रुइधासा निवासी मनिरुल के साथ हुआ था।

निकाह के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले ट्रैक्टर खरीदने के लिए चार लाख रूपये की मांग करने लगें। इस बीच तंजीरा गर्भवती हो गई। गत दो फरवरी को मृतका अपने पति मनिरुल के साथ मायके आई। लेकिन पत्नी तंजीरा को मायके में छोड़ मनिरुल घर वापस लौट गया। पांच फरवरी को मनिरुल महीनगांव आया और अल्ट्रासाउंड का बहाना बनाकर तंजीरा को अपने साथ ले गया।

लेकिन रविवार शाम मायके वालों को तंजीरा के मौत की खबर मिली। मायके वाले जब बेटी के ससुराल आये तो तंजीरा का शव जमीन में पड़ा था और उसके शरीर पर जख्म के निशान थे।मायके वालों ने तंजीरा खातून की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि रविवार की शाम ससुराल वालों ने तंजीरा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहां जांचोपरांत चिकित्सक के द्वारा तंजीरा को मृत घोषित करते ही ससुराल वाले पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को लेकर घर वापस लौट गए थे। इसबीच घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले भी रूईधासा स्थित ससुराल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई